उत्तर दिनाजपुर। बिरयानी खरीदकर घर लौटते समय नियंत्रण खोकर मोटरसाइकिल दुकान में जा घुसी। बताया जा रहा है कि इस घटना में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे की खबर पाकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे व घायल दंपति को इस्लामपुर महकमा अस्पताल ले गए।
इधर इस हादसे में बाइक सवार पति को सबसे पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन अवस्था ख़राब होने के बाद चिकित्सकों ने सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेफर कर दिया है। इसके अलावा बाइक चालक की पत्नी को गंभीर चोटें आने पर इस्लामपुर महकमा अस्पताल में इलाज चल रहा है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बाइक चालक का नाम विद्युत दत्ता और बाइक चालक की पत्नी का नाम ईशा दत्ता है। दंपति का एक महीने का बच्चा भी है। हादसे की खबर सुनकर दंपति के परिजन अस्पताल पहुंचे। इस्लामपुर थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.