चोपड़ा। उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा ब्लॉक के उदराइल मोड़ इलाके में चोपड़ा से लेकर दासपाड़ा तक पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने राज्य सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। उनका दावा है कि काफी दिनों से वे लोग इस इलाके में रह रहे हैं। लेकिन राज्य या फिर केंद्र सरकार की ओर से पक्की सड़क का निर्माण नहीं किया गया है।
विभिन्न समयों में प्रसूता महिलाओं को अस्पताल ले जाते समय रास्ता ठीक नहीं होने पर बीच में उनकी डिलिवरी हो जाती है। लेकिन अब तक रास्ते का निर्माण नहीं किया गया है। जनप्रतिनिधियों का भी इस तरफ ध्यान नहीं है। यही कारण टायर जला कर पथावरोध किया गया है । दूसरी तरफ इस पथावरोध के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ, खबर लिखे जाने तक अवरोध जारी था। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जब तक जनप्रतिनिधि आकर रास्ता निर्माण का आश्वासन नहीं देते हैं, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।