Home » मनोरंजन » ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी ‘ ने पहले दिन बनाया रिकॉर्ड, पर ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ ने चटा दी धूल, जाने बॉक्‍स ऑफिस का हाल

‘सनी संस्‍कारी की तुलसी ‘ ने पहले दिन बनाया रिकॉर्ड, पर ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ ने चटा दी धूल, जाने बॉक्‍स ऑफिस का हाल

डेस्क। वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ ओपनिंग डे पर साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्‍म बन गई है। इसने ‘सैयारा’ के अलावा बाकी सभी फिल्‍मों, खासकर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा. . .

डेस्क। वरुण धवन, जान्हवी कपूर, रोहित सराफ और सान्या मल्होत्रा की ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ ओपनिंग डे पर साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्‍म बन गई है। इसने ‘सैयारा’ के अलावा बाकी सभी फिल्‍मों, खासकर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा और जान्‍हवी कपूर की ही ‘परम सुंदरी’ को पछाड़ दिया है। हालांकि, पहले दिन यह दहाई अंकों में कारोबार नहीं कर पाई है, लेकिन फिर भी मजबूत स्‍थ‍िति में है। गुरुवार, 2 अक्‍टूबर को विजयादशमी के कारण दर्शकों का एक बड़ा वर्ग त्योहार में व्‍यस्‍त था। ऐसे में अब वीकेंड में इसकी कमाई बढ़ने के आसार हैं।
बॉक्‍स ऑफिस पर इस रोमांटिक कॉमेडी की टक्‍कर ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ से थी, जिसने इसे बुरी तरह मात दी है। ऋषभ शेट्टी की फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर पांच भाषाओं में 60 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग ली है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इसने हिंदी में 19.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। जबकि रिलीज से पहले हिंदी में महज 3.80 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग हुई थी। साफ है कि हिंदी बाजार के सिनेमाघरों में दर्शकों ने पहले दिन ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ को पहली प्राथमिकता दी है।

‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन

Sacnilk के मुताबिक, शशांक खेतान के डायरेक्‍शन में बनी ‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। गुरुवार को सिनेमाघरों में फिल्‍म के शोज में अच्‍छी खासी संख्‍या में दर्शक नजर आए। सुबह के शोज में जहां 14.77% सीटों पर दर्शक दिखे थे, वहीं दोपहर के शोज में यह संख्‍या बढ़कर 38.93% रही, शाम के शोज में सबसे अध‍िक 43.65% सीटें भरी हुई मिलीं और फिर रात के शोज में 38.95% ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी देखी गई।

‘सैयारा’ के बाद साल की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक ओपनिंग

शशांक खेतान निर्देशित, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। लोग तारीफ कर रहे हैं। गाने भी दर्शकों की जुबान पर हैं। ऐसे में चार दिनों के एक्‍सटेंडेड वीकेंड का इसे फायदा मिलेगा। पहले दिन की कमाई के लिहाज से यह ‘सैयारा’ के बाद साल 2025 में आई हिंदी रोमांटिक दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्‍म ने पहले दिन 21.50 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि अब तीसरे नंबर पर 7.25 करोड़ के साथ ‘परम सुंदरी’ का नाम है।

2025 में पहले दिन सबसे अध‍िक कमाई करने वाली टॉप 5 बॉलीवुड रोमांटिक फिल्‍में

1 सैयारा: 21.50 करोड़
2 सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी: 9.25 करोड़
3 परम सुंदरी: 7.25 करोड़
4 भूल चूक माफ: 7.00 करोड़
5 सन तेरी कसम (री-रिलीज): 4.25 करोड़
5 मेट्रो इन दिनों: 3.50 करोड़

‘कांतारा चैप्‍टर 1’ से मिली बुरी हार, आगे भी आसान नहीं होगी राह

‘सनी संस्‍कारी की तुलसी कुमारी’ पहले दिन कमाई की रेस में ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ से बुरी तरह पिछड़ी है। आगे वीकेंड में इसे ऋषभ शेट्टी की फिल्‍म से और कड़ी टक्‍कर मिलने की संभावना है, लेकिन ‘कांतारा चैप्‍टर 1’ को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिलेगा। हालांकि, वरुण-जान्‍हवी की यह फिल्‍म 2.86 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग के साथ रिलीज हुई थी, ऐसे में ओपनिंग डे की कमाई को कमतर नहीं आंका जा सकता। अच्‍छी बात यह भी है कि फिल्‍म का बजट 80 करोड़ रुपये है। ऐसे में यदि यह सीध हुई चाल में बिना अध‍िक डगमगाए आगे बढ़ती है तो इसकी नैया आसानी से पार लग जाएगी।