मुंबई । ‘जवान’ की रिलीज के बाद सिनेप्रेमी सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को दिवाली पर रिलीज किए जाने का ऐलान मेकर्स ने किया है। फिल्म के टीजर पर फिलहाल दर्शकों की निगाहें हैं। वहीं टीजर से फिल्म के मेकर दर्शकों को चौंकाने की तैयारी में हैं। बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ का टीजर अपने तय समय से पहले रिलीज किया जा सकता है। अगले कुछ दिनों में फिल्म का टीजर जारी करने का प्लान मेकर्स का है। जिससे फिल्म का प्रमोशन जल्दी शुरू हो जाए।
टाइगर 3 इस सीरीज की तीसरी फिल्म है। फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और कटरीना कैफ लीड रोल में होंगे। फिल्म को यशराज बैनर्स ने बनाया है। दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ये फिल्म एक्शन से भरपूर है। फिल्म में शाहरुख खान का भी एक कैमियो होने की बात कही जा रही है।
पंजाब में मोहाली के आईएस बिंद्रा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 दिवसीय वनडे श्रृंखला का पहला मैच कल से खेला जाएगा। यह मैच डे नाइट होगा। इसके लिए दोनों टीमें चंडीगढ़ पहुंच चुकी हैं। दोनों क्रिकेट टीमें चंडीगढ़ के आईटी पार्क स्थित होटल द ललित में रुकी हुई हैं। उनकी सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।
दोनों टीमें करेंगी अभ्यास
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आज स्टेडियम पर पहुंचकर अभ्यास करेंगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम 1:00 बजे से और भारत की टीम शाम 5:00 बजे से क्रिकेट का अभ्यास करेंगी। इसके लिए लोकल खिलाड़ी उन्हें नेट पर प्रैक्टिस करांएगे।
मैच पर बारिश का साया
Comments are closed.