नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में पिछले 24 घंटे के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में बड़ी गिरावट आई है। इसका असर घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल की खुदरा कीमतों पर भी नजर आने लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार (01 नवंबर) सुबह नई रेट लिस्ट जारी किए, जिनमें उत्तर प्रदेश और बिहार के कई शहरों में तेल की कीमतें कम नजर आईं। हालांकि दिल्ली-मुंबई समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
सरकारी तेल कंपनियों की ओर से जारी नई कीमतों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) में पेट्रोल 35 पैसे सस्ता हो गया है। इसकी नई कीमतें 96.65 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, डीजल के दाम में 32 पैसे की कटौती हुई है और इसकी नई कीमत 89.82 रुपये प्रति लीटर हो गई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल-डीजल के भाव में एक पैसे की मामूली गिरावट आई है। यहां पेट्रोल अब 96.57 रुपये लीटर और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है। उधर, बिहार की राजधानी पटना में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी आई है। यहां पेट्रोल 82 पैसे गिरकर 107.30 रुपये लीटर और डीजल 77 पैसे टूटकर 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गौर करने वाली बात है कि बीते 24 घंटे के दौरान क्रूड ऑयल की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई है। ब्रेंट क्रूड का भाव 1.40 डॉलर गिरकर 94.83 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। वहीं, डब्ल्यूटीआई भी 2.22 डॉलर की गिरावट के साथ 86.01 डॉलर प्रति बैरल हो गया है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.65 रुपये 89.82 रुपये
मुंबई 106.31 रुपये 94.27 रुपये
चेन्नई 102.63 रुपये 94.24 रुपये
कोलकाता 106.03 रुपये 92.76 रुपये
इन शहरों में कीमतों में हुआ बदलाव
* नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
* लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
* पटना में पेट्रोल के दाम 107.30 रुपये और डीजल के दाम 94.09 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
* गाजियाबाद में पेट्रोल 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।
ऐसे पता कर सकते हैं पेट्रोल-डीजल की नई कीमत
पेट्रोल डीजल के रोजाना के दाम आप SMS के माध्यम से भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस भेजना होगा। वहीं, बीपीसीएल के उपभोक्ता RSP और अपने शहर का कोर्ड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेजकर जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके अलावा एचपीसीएल के उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।
Comments are closed.