Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सहवाग ने भारतीय टीम की जर्सी पर ‘भारत’ लिखने की मांग की, लोगों ने किया ट्रोल, कहा – शर्म करो

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ पोस्ट करते रहते हैं। मंगलवार को सहवाग ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से एक अजीबो गरीब मांग की। जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। दरअसल बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। इसपर सहवाग ने लिखा कि भारतीय टीम की जर्सी पर ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ लिखा होना चाहिए।
सहवाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि नाम ऐसा होना चाहिए जो हममें गर्व पैदा करे। हम भारतीय हैं, इंडिया अंग्रेजों द्वारा दिया गया एक नाम है और हमारे मूल नाम ‘भारत’ को आधिकारिक तौर पर वापस पाने में बहुत समय लग गया है। मैं बीसीसीआई और जय शाह से आग्रह करता हूं कि वह सुनिश्चित करें कि इस विश्व कप में हमारे खिलाड़ियों के सीने पर भारत हो।’
सहवाग ने आगे लिखा, ”1996 के विश्व कप में नीदरलैंड भारत में विश्व कप में हॉलैंड के रूप में खेलने आया था। 2003 में जब हम उनसे खेले, तब वे नीदरलैंड थे और अब भी वही हैं। बर्मा ने अंग्रेजों द्वारा दिया गया नाम वापस बदलकर म्यांमार कर दिया है और कई अन्य लोग अपने मूल नाम पर वापस चले गए हैं।”
जबरन लोगों पर हिंदी थोपना वंद करो। हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है। और इतना प्यार है तो मैच के बाद अंग्रेजी क्यों बोलते थे हिंदी में ही बात जरते। ट्वीट भी हिंदी में करते। बेशर्म
— Dance Of Democracy (@DanceOfDemocray) September 5, 2023
Team India 🇮🇳
Change karna hai to desh ka infrastructure karo naam nahi.— Romit Pawar (@iRomitPawar) September 5, 2023
खुद की छाती पर INDIA लिखा हुआ है, ज्ञान देना है बिना बात का, जब विदेश जाते हो तो कोई कहता है क्या भारत से आए हो ?
बैटिंग करते वक्त बहुत समझदार समझता था तुम्हें ! अच्छा हुआ समय से पहले रिटायर हो गए नहीं तो आज भारत को तुम्हारी कमी खलती नहीं Sorry INDIA को। pic.twitter.com/Rf1pG2qMRt— Sandeep Singh (@ActivistSandeep) September 5, 2023
सहवाग ने बीसीसीआई के ट्विट को शेयर करते हुए लिखा, “टीम इंडिया नहीं, टीम भारत है। इस विश्व कप में जब हम कोहली, रोहित, बुमराह, जडेजा का नाम लेंगे तो तो उम्मीद है कि हमारे दिल में भारत हो और खिलाड़ी वह जर्सी पहनें जिस पर भारत लिखा हो।”
इसपर एक फैंस ने लिखा, ‘जबरन लोगों पर हिंदी थोपना बंद करो। हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा नहीं है। और इतना प्यार है तो मैच के बाद अंग्रेजी क्यों बोलते थे हिंदी में ही बात जरते। ट्वीट भी हिंदी में करते।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप खुद अंग्रेजी में ट्वीट कर रहे हो और आपको हिन्दी नाम चाहिए। क्या बेशर्मी है।’

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.