जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गयी, जब एक व्यक्ति सांप के साथ अस्पताल पहुंच गया। डॉक्टर और मरीज कुछ देर के लिए भयभीत हो गए। दरअसल, मयनागुड़ी पानबाड़ी इलाके के रहने वाले किसान लुलेन रॉय को एक जहरीले हरे पीट वाइपर सांप ने उसकी उंगली में डंस लिया। इसके बाद सांप को पकड़ कर लुलेन रॉय और उनका परिवार सीधे जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुँचा। जहरीले सांप से को देखकर अस्पताल के कर्मचारी घबरा गए। उसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने जलपाईगुड़ी के पर्यावरण कार्यकर्ता विश्वजीत दत्त चौधरी को इसकी सूचना दी। खबर पाकर वह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आकर सांप को अपने कब्जे में ले लिया। उसके बाद डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ को राहत मिली। लुलेन रॉय का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लुलेन रॉय ने बताया कि वह जूट की खेती की जमीन पर काम कर रहा था, तभी अचानक यह हरा सांप उसकी उंगली पर काट लिया। इसके बाद से मेरी अगुलियां फूलने लगीं। इसके बाद मैंने सांप को पकड़ लिया और अस्पताल ले आया । सर्फ़ विशेषज्ञ विश्वजीत दत्त चौधरी ने बताया कि पीट वाइपर या ग्रीन पीट वाइपर नाम का यह सांप आमतौर पर चाय बागान या जंगल में रहता है। ये जहरीले सांप हैं। हालांकि, किसी व्यक्ति को मारने वाले जहर की मात्रा उनके जहर की थैली में नहीं होती है। यह सांप जहाँ डंस देता है, उस स्थान फूलना शुरू हो जाता है। तब लोग डर जाते हैं। और इसी वजह से उनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो जाता है।
Comments are closed.