Home » पश्चिम बंगाल » सालिसी सभा में बुलाकर व्यवसायियों को लूटने से पिस्तौल से हमला करने का आरोप

सालिसी सभा में बुलाकर व्यवसायियों को लूटने से पिस्तौल से हमला करने का आरोप

मालदा। सालिसी सभा में दो व्यवसायियों को बुलाकर हथियार के बल पर रुपए लूट लेने और मारपीट की घटना से मालदा के कालियाचक स्थित सूजापुर में सनसनी फ़ैली हुई है। बदमाशों पर पिस्तौल की बट से मारकर घायल‌ कर देने. . .

मालदा। सालिसी सभा में दो व्यवसायियों को बुलाकर हथियार के बल पर रुपए लूट लेने और मारपीट की घटना से मालदा के कालियाचक स्थित सूजापुर में सनसनी फ़ैली हुई है। बदमाशों पर पिस्तौल की बट से मारकर घायल‌ कर देने का आरोप है। उनका मालदा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घायलों के नाम अब्दुल्ला मंडल और अकबर अली हैं। दोनों भाई है। वे सूजा पर अस्पताल के सामने बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का व्यवसाय करते हैं।
आरोप है कि मिराजुल मंडल और उसके समर्थकों ने शनिवार रात जमीन को‌ लेकर विवाद के समाधान को लेकर आयोजित सालिसी सभा में दोनों भाइयों को बुलाया और वहां पहुंचने पर मिराजुल व उसके साथियों ने उन पर हमला‌ कर‌ दिया। पिस्तौल के बट से दोनों के सिर पर हमला‌ किया गया। साथ ही आरोप है कि उनके पास मौजूद 1.80 लाख रुपए भी मिराजुल और उसके समर्थकों ने लूट लिये। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम