जलपाईगुड़ी। 28 जून से 2 जुलाई तक उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों में भारी बारिश की संभावना को लेकर विभिन्न चेतावनियां जारी की गई हैं। जलपाईगुड़ी जिले में हल्की से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।
जिले में बुधवार रात से लगातार मध्यम से भारी बारिश हो रही है। उत्तर बंगाल में तीस्ता, जलढाका, गिलंडी, डुडुआ सहित विभिन्न नदियों में धीरे-धीरे जल वृद्धि शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि अगर जिले भर में दिन-रात इसी तरह बारिश होती रही तो आशंका है कि बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
Comments are closed.