जलपाईगुड़ी । रेलवे सूत्रों के अनुसार डाउन पदातिक एक्सप्रेस का इंजन मयनागुड़ी रोड और न्यू चैंगड़ाबंधा स्टेशन के बीच खराब हो गया। हालांकि रोड स्टेशन पर रुकने का समय शाम 7.40 बजे था, लेकिन ट्रेन समय से रोड स्टेशन नहीं पहुंची। आखिरकार जब ट्रेन का इंजन न्यू कूचबिहार से लाया गया तो ट्रेन सोमवार रात करीब 11.30 बजे रोड स्टेशन से रवाना हुई और सियालदह के लिए रवाना हो गई।
आरोप है कि करीब 4 घंटे के बाद जलपाईगुड़ी रोड स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में यात्री बुरी तरह से बिलबिला गए। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने शिकायत की कि न्यू चैंगड़ाबंधा स्टेशन और मयनागुड़ी स्टेशन के बीच करीब ढाई से तीन घंटे तक पदातिक एक्सप्रेस सुनसान इलाके में खड़ी रहने के कारण उन्हें पानी और सीवेज की समस्या का सामना करना पड़ा।
Comments are closed.