सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के डाबग्राम स्थित वार्ड नंबर 23 में बहुमंजिला इमारत में आग लग गयी। तीन मंजिला फ्लैट जलकर राख हो गया।अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। आग लगने का प्रारंभिक अनुमान बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से एसी का गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और यह भयानक आग लग गई।
जानकारी मिली है कि इस फ्लैट के मालिक अमृत दास सुबह अपने फ्लैट में ताला लगाकर शहर में काम करने चले गये थे। अचानक तेज आवाज के कारण स्थानीय लोगों ने फ्लैट की तीसरी मंजिल से काला धुआं निकलते देखा, तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. इलाके में भारी अफरा-तफरी मची हुई है। इस बीच आग की सूचना मिलते ही मेयर गौतम देव भी घटना स्थल पर पहुंचे थे।
Post Views: 0