Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी की सुरक्षा होंगे और चाक चौंबद, पत्रकार सम्मेलन में सौरव चक्रवर्ती ने दी जानकारी

सिलीगुड़ी की सुरक्षा होंगे और चाक चौंबद, पत्रकार सम्मेलन में सौरव चक्रवर्ती ने दी जानकारी

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने आज सिलीगुड़ी में लोक निर्माण विभाग के बंगले में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सड़कों की. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सौरव चक्रवर्ती ने आज सिलीगुड़ी में लोक निर्माण विभाग के बंगले में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम के विभिन्न वार्डों में सड़कों की मरम्मत, जीर्णोद्धार और निर्माण की पहल शुरू कर दी गयी है। शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखकर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। शहर में वर्तमान में एक बुलेट कैमरा है। साथ ही साथ सिलीगुड़ी के अलावा मालबाजारमें भी और कैमरे लगाए जाएंगे। सिलीगुड़ी से सटे बिधाननगर में अनारस उत्पादन केंद्र लंबे समय से बदहाल स्थिति में है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया के जरिए वहां फिर से नए उपकरण लगाए जाएंगे।