सिलीगुड़ी। जिला प्रशासन के बंद का सोमवार को चौथा दिन था। इस दिन शहर के तीन इलाके पूरी तरह बंद रहे। इसी के तहत सोमवार को खाना बाजार सहित शांति पाड़ा और वकील पाड़ा के बाजार हाट पूरी तरह बंद रहे। साथ ही इलाके में वाहनों की आवाजाही काफी कम ही थी। आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए अलग अलग दिन में अलग अलग जगहों की बाज़ारों को बंद किया जा रहा है, ताकि कोरोना को भी नियंत्रित किया जा सके और आम लोगो को भी परेशानी न हो। लेकिन कोरोना दिशा निर्देशों का अवहेलना कर दुकान खोलने और मास्क का उपयोग नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
Comments are closed.