सिलीगुड़ी। टॉलीवुड की प्रख्यात अदाकारा व् यादवपुर की तृणमूल सांसद मिमी चक्रवर्ती रविवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचीं। इसके बाद सिलीगुड़ी होते हुए सड़क मार्ग से अपने घर जलपाईगुड़ी जाने का उनका कार्यक्रम है।
आज बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सांसद मिमी ने कहा कि ममता बनर्जी सभी मुद्दों को लेकर लोगों की मदद करती है| संभव है कि सिलीगुड़ी में फिल्म सिटी के निर्माण से संबंधित मामलों को लेकर वह कोई रास्ता निकलेंगी। कहा जा सकता है कि वर्षो से सिलीगुड़ी के लोगों की मांग है कि सिलीगुड़ी को फिल्म सिटी बनाने की पहल की जाए।
दूसरी ओर आज फिल्म अदाकारा मिली चक्रवर्ती को देखने के लिए काफी मात्रा में लोगों की भीड़ देखी गयी। अधिकतर लोग अपने मोबाइल से मिमी चक्रवर्ती का वीडियो बनाते दिखे। वही कुछ वीआईपी लोग और सेलिब्रिटी मिमी के साथ सेल्फी लेते दिखे।
Post Views: 0