सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी टाउन 1 ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस नमशूद्र एंड रिफ्यूजी सेल द्वारा आज झंकार मोड़ इलाके में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें तृणमूल कांग्रेस रिफ्यूजी सेल के राज्य सचिव रंजन मजुमदार, सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, तृणमूल कांग्रेस दार्जिलिंग जिलाध्यक्ष पपिया घोष, रामभजन महतो परिमल मित्रा, अमित भद्र और कई अन्य उपस्थित थे। शिविर में इलाके के भारी संख्या में लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाया।