सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग में जी-20 की दूसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक आज से : बागडोगरा पहुंचे विदेशी मेहमान
सिलीगुड़ी। जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए विभिन्न देशों के प्रतिनिधि सिलीगुड़ी पहुंचने लगे है। कई देशी-विदेशी अतिथि दिल्ली से चार्टर्ड फ्लाइट से शनिवार सुबह बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वे सीधे चामटा इलाके में एक लग्जरी होटल पहुंचे। मालूम हो कि प्रतिनिधिमंडल वहां से सीधे कर्सियांग के लिए रवाना होगा। आज कर्सियांग के मोकाईबाड़ी चाय बागान में चांदनी में चाय की पत्तियां तोड़ने का काम, ‘मून लाईट टी प्लकिंग’उनके सामने पेश किया जाएगा।
आपको बता दें कि जी-20 की दूसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक सिलीगुड़ी/दार्जिलिंग में 1 से 3 अप्रैल 2023 तक आयोजित होगी। इस बैठक में उपस्थिति जनप्रतिनिधियों को चांदनी चाय की तोडने का अनुभव दिया जाएगा।
दूसरी पर्यटन कार्य समूह की बैठक के दौरान, सभी जी-20 सदस्य, आमंत्रित देश और अंतर्राष्ट्रीय संगठन पर्यटन कार्य समूह की पांच प्राथमिकताओं के विस्तार से चर्चा करेंगे। प्रतिनिधियों को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के ग्रीष्मकालीन आवास राजभवन का दौरा भी कराया जाएगा। चौरास्ता (द मॉल रोड), दार्जिलिंग में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम और कला और शिल्प का व्यापक अनुभव आयोजित किया जा रहा है और हिमालय पर्वतारोहण संस्थान (एचएमआई) के उत्पादों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। दार्जिलिंग के माल रोड में साहसिक पर्यटन के अंतर्गत भारत की जी-20 अध्यक्षता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और टिकाऊ प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए 3 से 5 अप्रैल 2023 तक आम जनता के लिए एक प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
Comments are closed.