सिलीगुड़ी ।सिक्किम में बाध टूटने से तीस्ता नदी में आये बाढ़ से सिक्किम, कालिमपोंग से लेकर जलपाईगुड़ी जिले के भारी संख्या में लोग बेघर हो गये हैं। सिलीगुड़ी नगरनिगम की ओर से इन बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई।
मंगलवार को सिलीगुड़ी नगरनिगम की ओर से प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री चावल, दाल, तेल, सब्जियां, शिशु आहार, कम्बल व दवाएँ आदि ले जाया गया। कार्यक्रम में सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार, कमीश्नर सोनम वांगदी भुटीया सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.