सिलीगुड़ी। पत्नी पर भद्दा कमेंट करने के आरोप में पति ने एक युवक की पिटाई की, तो आरोपी ने बंदूकधारियों के साथ उसके घर पर हमला कर दिया। घटना से सिलीगुड़ी महकमा के खोरीबाड़ी ब्लॉक के गौरसिंग जोत में बीती रात को काफी तनाव छा गया।
ज्ञात हुआ है कि क्षेत्र के एक युवक संजीव बर्मन ने स्थानीय निवासी अनंत बर्मन की पत्नी पर भद्दे कमेंट किए थे। पत्नी के नाम पर भद्दे कमेंट सुनकर अनंत ने युवक की पिटाई कर दी। उधर, इसका बदला लेने के लिए अनंत बर्मन की तलाश में बीती देर रात संजीव और उसके दोस्तों ने अनंत की ससुराल पर हमला बोल दिया। आरोप है कि स्कूटी से घर के सामने धक्का मार कर घर में घुस गया और तोड़फोड़ व बंदूक दिखा देने की धमकी दी।
बताया जाता है कि जब घटना बढ़ गई तो ग्रामीण मौके पर आ गए तो संजीव व उसके साथी तमंचा निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पंचायत सदस्य कृष्णा राय के साथ खोरीबाड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में पुलिस ने एक स्कूटी जब्त की है। खोरीबाड़ी थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना के बाद से स्थानीय निवासी दहशत में हैं। पंचायत सदस्यों ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की।