सिलीगुड़ी। हाथी के हमले से एक युवक की मौत हो गयी. खोरीबाड़ी के बुरागंज ग्राम पंचायत में मंजय जोट की घटना है. सुबह शौच के लिए जाते समय, युवक पर एक हाथी ने हमला कर दिया। बाद में, स्थानीय लोगों ने घायल युवक को पहले नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल और बाद में उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन आज इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक का नाम स्वपन महली (30) है.
खबर पाकर टुकरियाझार वन विभाग और सिलीगुड़ी महकमा परिषद के अधिकारी किशोरी मोहन सिंह और बुरागंज ग्राम पंचायत के उपप्रधान पंकज बर्मन व अन्य लोग मौके पर पहुंचे. घटना से इलाके में मातम छाया हुआ है
Post Views: 0