सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी के हाथीघीशा चौराहे पर नशीली दवाओं के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। 309 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद हसीनुल (35) है। सिलीगुड़ी के प्रधाननगर थाना अंतर्गत सुकांतपल्ली का रहने वाला है।
ज्ञात हो कि एक गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद हाथीघीशा मोड़ पर स्कूटी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर तलाशी ली तो गिरफ्तार व्यक्ति की जेब से 309 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ. वह व्यक्ति सिलीगुड़ी से ब्राउन शुगर लेकर खारीबाड़ी पानी टंकी पहुंचा था।
इस घटना में उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। उस व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
Comments are closed.