Home » क्राइम » सिलीगुड़ी में गृहिणी की रहस्यमय मौत से मचा हडकंप, पति पर ह्त्या का आरोप

सिलीगुड़ी में गृहिणी की रहस्यमय मौत से मचा हडकंप, पति पर ह्त्या का आरोप

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के नॉर्थ समर नगर बाउबाजार से सटे शिमुलगुरी इलाके एक गृहिणी की रहस्यमय मौत से इलाके में हडकंप मच गई। जानकारी मिली है कि शुक्रवार की रात पति-पत्नी में विवाद हो गया, अगली सुबह गृहिणी का शव. . .

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के नॉर्थ समर नगर बाउबाजार से सटे शिमुलगुरी इलाके एक गृहिणी की रहस्यमय मौत से इलाके में हडकंप मच गई। जानकारी मिली है कि शुक्रवार की रात पति-पत्नी में विवाद हो गया, अगली सुबह गृहिणी का शव बरामद हुआ। मृतक गृहिणी का नाम शिउली चौधरी है। गृहिणी के पति का नाम नारायण रॉय है।
गृहिणी के परिवार का आरोप है कि उसके पति ने गृहिणी की हत्या की है। इसलिए गृहिणी के परिवार ने पति के लिए कड़ी सजा की मांग की। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, शिउली देवी ने 2018 में नारायण रॉय से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। आरोप है कि शादी के बाद नारायण शिउली को प्रताड़ित करता था। गृहिणी के पिता का कहना है कि घर में फंदे से लटकने जैसी जगह नहीं है। दामाद ने बेटी का गला घोंट कर हत्या की है। ।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान