सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के नॉर्थ समर नगर बाउबाजार से सटे शिमुलगुरी इलाके एक गृहिणी की रहस्यमय मौत से इलाके में हडकंप मच गई। जानकारी मिली है कि शुक्रवार की रात पति-पत्नी में विवाद हो गया, अगली सुबह गृहिणी का शव बरामद हुआ। मृतक गृहिणी का नाम शिउली चौधरी है। गृहिणी के पति का नाम नारायण रॉय है।
गृहिणी के परिवार का आरोप है कि उसके पति ने गृहिणी की हत्या की है। इसलिए गृहिणी के परिवार ने पति के लिए कड़ी सजा की मांग की। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।
पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, शिउली देवी ने 2018 में नारायण रॉय से शादी की थी। उनकी एक बेटी भी है। आरोप है कि शादी के बाद नारायण शिउली को प्रताड़ित करता था। गृहिणी के पिता का कहना है कि घर में फंदे से लटकने जैसी जगह नहीं है। दामाद ने बेटी का गला घोंट कर हत्या की है। ।
Post Views: 0