सिलीगुड़ी। चोरों की दुनिया भी अजीब है। चोर कई बार वह ऐसे- ऐसे कारनामे कर जाते हैं, जिससे हर किसी की नजर उस तरफ हो जाती है। चोरों की किस्म अलग- अलग होती है। कुछ तो ऐसे होते हैं, जो घर में रखे खाना तक खा लेते हैं तो कुछ कपड़े व बर्तन तक लेकर चले जाते हैं। सिलीगुड़ी में चोरी का ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें चोरी करने आये चोरों ने घर के अंदर ही पार्टी करना शुरू कर दिया। अलमारी के अंदर रखे शराब की पूरी की पूरी बोतल को ही चोर गटक गये। घटना सिलीगुड़ी नगर निगम के 4 नंबर वार्ड के ज्योतिनगर इलाके की हैं। घटना की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह सिलीगुड़ी थाना तथा खालपाड़ा आउट पोस्ट की पुलिस मौके पर पहुंची। इस घटना को लेकर घर मालिक संजीव लामा ने खालपाड़ा आउट पोस्ट में लिखित शिकायत दर्ज कराया हैं।
संजीव लामा ने कहा कि शुक्रवार को उन्हें बंधन बैंक से 1 लाख रुपये का लोन मिला था। पुरा पैसा घर के अंदर अलमारी में रखा था। रात को परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने चले गये। उन्होंने कहा कि चोर खिड़की तोड़कर अंदर घुसे थे। इसकी भनक तक भी उन लोगों को नहीं थी। सुबह उठकर देखा तो पुरा घर तहस नहस होकर पड़ा था। अलमारी का दरवाजा भी टूटा हुआ था। उन्होंने कहा कि चोरों ने 1 लाख नगद, गाड़ी के दस्तावेज, सोने गहने तथा अन्य किमती सामानों की चोरी की हैं। यहां तक की उनके घर में एक मेहमान भी आया था। चोर मेहमान के सामान को भी अपने साथ ले गये। उन्होंने कहा कि घर में शराब का बोतल भी रखा था। चोरी करने आये चोरों ने उनके घर में बैठकर शराब की पार्टी की हैं। केवल इतना ही नहीं घर में रखे सेव को भी चोरों ने खाया और घर में रखे शराब की बोतल को साथ ले जाना नहीं भूले। उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना इससे पहले कभी भी उस इलाके में नहीं घटी थी।
दूसरी ओर घटना ने पुलिस को भी अचंभित कर दिया हैं। पुलिस को शक है कि ये किसी स्थानीय गिरोह का काम हो सकता हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।