सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के आसीघर मोड़ पर दिनदहाड़े सड़क पर धारदार हथियार से एक युवक की हत्या कर दी गयी । मंगलवार सुबह इस घटना के बाद आसीघर मोड़ इलाके में भारी तनाव देखा गया।
जानकारी के अनुसार इसी इलाके का एक युवक स्वप्न राय का एक अन्य युवक के साथ विवाद हो गया। इसी दौरान उस युवक ने स्वपन राय पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले के बाद स्वपन खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। स्थानीय लोग उसे तत्काल सिलीगुड़ी जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उधर, इस घटना के बाद आरोपी युवक ने आशीघर पुलिस चौकी जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.