Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी के छात्र का कोलकाता में मौत, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव

सिलीगुड़ी के छात्र का कोलकाता में मौत, फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव

कोलकाता। न्यूटाउन शापुरजी आवास के बिल्डिंग नंबर बी152 के कमरा नंबर 404 से सुरेंद्रनाथ कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र का फंदे से लटका शव बरामद किया गया। मृत युवक का नाम प्रियांशु पॉल (19) बताया जा रहा है। वह. . .

कोलकाता। न्यूटाउन शापुरजी आवास के बिल्डिंग नंबर बी152 के कमरा नंबर 404 से सुरेंद्रनाथ कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र का फंदे से लटका शव बरामद किया गया। मृत युवक का नाम प्रियांशु पॉल (19) बताया जा रहा है। वह सिलीगुड़ी का रहने वाला था ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्रियांशु पाल  इस महीने की शुरुआत में यहाँ आया था। उसके साथ एक और रूम पार्टनर था। कल  दोपहर को दोनों खाना खा कर सोने चले गए। उसके बाद रात को  फ्लैट के डाइनिंग रूम में प्रियांशु रस्सी के फंदे से लटका मिला।
दूसरी ओर जिस कमरे में उसका  दोस्त  सोया था, उसके दरवाजे पर बाहर से छिटकनी लगी थी। सूचना मिलते ही टेक्नोसिटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । पुलिस घटना की जांच कर रही है।