Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी के नवनिर्वाचित पार्षदों से मिलीं सीएम ममता, लोगों के साथ मिलकर काम करने की दी नसीहत

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सिलीगुड़ी के नवनिर्वाचित पार्षदों से मुलाकात की। उन्होंने उत्तरकन्या के सीएम के कॉरिडोर में नवनिर्वाचित पार्षदों से मुलाकात कर उनका परिचय जाना और उनसे बातचीत की। उन्होंने पार्षदों से कहा कि लोगों के बीच जाकर उनकी बात सुननी होगी और उनकी हित में काम करना होगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा की जनता ने हमलोगों पर विश्वास जताया है और इस विश्वास पर खड़ा उतरना होगा। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित पार्षदों से कहा की अगर किसी को कोई शिकायत है, तो वह सीधे मुझे बात करे। पार्टी में सभी को मिलकर काम करना होगा।
आपको बता दें कि पिछले साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद ममता बनर्जी को सोमवार और बड़ी सौगात मिली है। लंबे समय से राज्य की सत्ता में रहने के बावजूद उत्तर बंगाल में जीत के लिए तरस रहे तृणमूल कांग्रेस को इस बार सिलीगुड़ी नगर निगम पर बोर्ड गठित करने का मौका मिल गया है। सिलीगुड़ी के 47 में से 37 वार्डों में तृणमूल कांग्रेस जीत चुकी है, जबकि यहां लंबे समय तक सत्ता में रही माकपा को केवल चार सीटें मिली है। कांग्रेस एक सीट जीती है जबकि बाकी पांच सीटों पर बीजेपी का कब्जा हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां से गौतम देब को मेयर बनाने की घोषणा की है। भारतीय जनता पार्टी मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर उभरी है। तृणमूल कांग्रेस ने यहां कुल 78.72 फ़ीसदी मत हासिल किए हैं, जबकि बीजेपी को 10.64 की असली और माकपा को महज 8.5 फ़ीसदी वोट मिले हैं।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने यहां बोर्ड गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस इस नगर निगम पर तृणमूल कांग्रेस की जीत बहुत बड़ी मानी जा रही है क्योंकि 2011 में मुख्यमंत्री के सत्ता में आने के बाद से आज तक यहां जीत के लिए तृणमूल कांग्रेस हाथ-पैर मार रही थी। गौतम देब उत्तर बंगाल विकास मंत्री भी रहे हैं इसलिए सिलीगुड़ी नगर निगम में उनका मेयर बनना काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गौतम देब ने कहा कि सिलीगुड़ी को विकसित करना उनका मुख्य लक्ष्य होगा. शहर में जल निकासी व्यवस्था को सबसे पहले दुरुस्त किया जाएगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.