सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 28 में स्थापित की जाएगी अंबेडकर और चित्तरंजन की प्रतिमाएं, स्थायी पार्षद कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मेयर ने दी जानकारी
सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 28 में आज स्थायी पार्षद कार्यालय का उद्घाटन हुआ। मेयर गौतम देव ने कार्यालय का उद्घाटन किया।
गौरतलब है कि सिलीगुड़ी नगर निगम का वार्ड नंबर 28 जो लंबे समय से वामपंथी के आधार के रूप में पहचाना जाता है, इस साल के नगर निगम चुनावों में तृणमूल ने जीत हासिल कर वामपंथ से छीन ली है । वार्ड नंबर 28 के स्थायी पार्षद कार्यालय का आज उद्घाटन करते हुए गौतम देव ने कहा कि इस वार्ड में कई समस्याएं हैं। इन सभी समस्यायों को दूर किया जाएगा। इस वार्ड में खेल के मैदान, बच्चों के लिए पार्क का निर्माण किया जाएगा। सड़क और नालो की मरमत की जाएगी। पीने के पानी की समस्याओं को दूर करने की व्यवस्था की जाएगी।
मेयर गौतम देव् का दावा है कि शहर के बीचोबीच 10 मलिन बस्तियों वाले वार्ड नंबर 28 में अब तक वामपंथी शासन रहने के कारन उन्होंने इस वार्ड के विकास के बारे में नहीं सोचा। साथ ही इस वार्ड के कुछ हिस्सों और टाउन स्टेशन से सटे वार्ड नंबर 18 को रेलवे से बात कर विरासत स्थल बनाने की योजना है।
इसके अलावे वार्ड नंबर 28 में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और देशबंधु चित्तरंजन की प्रतिमाएं लगाई जाएंगी। आज के उद्घाटन समारोह में उपमहापौर रंजन सरकार, अध्यक्ष प्रोतुल चक्रवर्ती, पार्षद संप्रीता दास, मदन भट्टाचार्य सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।
Comments are closed.