Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी को जल्द मिलेगी जाम की समस्या से मुक्ति, मुख्यमंत्री के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस की ब्लूप्रिंट तैयार

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा पहले से ही प्रायसरत है और उनके निर्देश पर पिछले कई महीनों से शहर के फुटपाथों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए अभियान चलाएं जा रहे हैं। मगर इस बीच 14 फरवरी को सिलीगुड़ी नगर निगम का चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जब राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गौतम देव को सिलीगुड़ी का नया मेयर घोषित किया, उसी दिन मुख्यमंत्री ने सिलीगुड़ी के नौकाघाट में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस एवं सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड को सिलीगुड़ी शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने कदम उठाने को कहा था।
शपथ ग्रहण के बाद गौतम देव ने सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा के साथ बैठक कर जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कई अहम मुद्दे पर बातचीत की थी। सूत्रों के अनुसार जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन के तरफ से ब्लूप्रिंट भी तैयार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी शहर में लगे ट्रैफिक सिग्नलों का आधुनिकरण भी किया जाएगा।
इस बीच सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटियन की ट्रैफिक विभाग जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए कमर कस चुकी है और उसके तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
गुरुवार को भी सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के जंक्शन ट्रेफिक गार्ड की ओर से सिलीगुड़ी शहर के गुरुंग बस्ती मोड़ से लेकर जंक्शन इलाके तक अभियान चलाकर अवैध तरीके से पार्किंग किए गए वाहनों को हटाया और उसके साथ ही साथ फुटपाथ के ऊपर लगे दुकानदारों को चेतावनी दी। यह अभियान सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन के ट्रैफिक एसीपी एवं सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के आइसी सुबीर दत्ता के नेतृत्व में चलाया गया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.