Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में दुकानों को जबरन बंद कराने के आरोप में 10 दस गिरफ्तार

सिलीगुड़ी में दुकानों को जबरन बंद कराने के आरोप में 10 दस गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल का सिलीगुड़ी में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ सुबह बारिश हो रही थी, वही दूसरी ओर बारिश की अनदेखी कर हड़ताल समर्थक सड़क पर उतर गये। उन्होंने. . .

सिलीगुड़ी। सेंट्रल ट्रेड यूनियन की ओर से हड़ताल का सिलीगुड़ी में मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहाँ सुबह बारिश हो रही थी, वही दूसरी ओर बारिश की अनदेखी कर हड़ताल समर्थक सड़क पर उतर गये। उन्होंने सिलीगुड़ी के नक्सलबाड़ी में धरना देना शुरू कर दिया। साथ ही निजी बसों एवं अन्य गाड़ियों को रोकने की कोशिश की गई। वही सरकारी बसें सड़क पर चलती हुई दिखाई दी। हड़ताल के समर्थन में एक जुलूस निकाला गया। दूसरी ओर सिलीगुड़ी के फुलबारी इलाके में एसयूसीआई के समर्थकों ने खुली दुकानों को जबरदस्ती बंद करवाना शुरु कर दिया। इसकी सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खुली दुकानों को जबरन बंद कराने के आरोप में एसयूसीआई के दस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर थाने ले आयी।

Web Stories
 
चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां विंटर ब्लूज से राहत पाने के लिए करें ये योगासन डायबिटीज के मरीजों को क्या नहीं खाना चाहिए?