Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सिलीगुड़ी में नाट्य मेला का हुआ का शुभारंभ, पांच दिन में किया जाएगा 10 नाटकों का मंचन

- Sponsored -

- Sponsored -


सिलीगुड़ी। नाटक प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है, प्रत्येक वर्ष की तरह ही  सिलीगुड़ी नाट्य मेला का शुभारंभ हो चुका है । सिलीगुड़ी की प्रसिद्ध रंगमंच हस्ती चंपा भट्टाचार्य ने बुधवार को नाट्य मेले का उद्घाटन किया। नाट्य मेले में दीनबंधु मंच में कुल 10 नाटकों का मंचन किया जाएगा। 5 दिवसीय इस नाट्य मेले में स्थानीय कलाकार अपने नाटक का मंचन करेंगे ।
दीनबंधु मंच में  दीप प्रज्ज्वलित कर नाट्य मेले का उद्घाटन के साथ ही नाट्यम मेला समिति की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथिगण का  स्वागत किया गया । आज पहला नाटक बालका नाट्य समूह के नाटक “परिवर्तन” से शुरू हुआ और सिलीगुड़ी शिल्पीतीर्थ के नाटक ” व्यस्तताई सुस्थता ” के साथ समाप्त हुआ। नाट्य मेला समिति के मुख्य सलाहकार अशोक भट्टाचार्य ,संजीवन दत्ता समेत अन्य गणमान्य लोग कार्यक्रम में शरीक हुए।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ीवासी काला और संस्कृति प्रेमी है और यही कारण है कि यहाँ कला और संस्कृति के प्रति लोगों का काफी लगाव है। वर्तमान में मनोरंज के आधुनक साधनों के बावजूद नाट्य कला के प्रति लोगों का काफी जुड़ाव है। काफी संख्या में लोग नाटकों के देखने के लिए आते है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.