Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी में भूमिहीनों ने निकाली रैली, किया सम्मेलन  

सिलीगुड़ी में भूमिहीनों ने निकाली रैली, किया सम्मेलन  

सिलीगुड़ी। पोराझार के कावाखाली इलाके में एक टाउनशिप बनाया जा रहा है। दूसरी ओर उसके ठीक बगल में पिछले 12 महीने से टी ओन टाउनशिप में भूमि गंवा चुके भूमिहीनों का धरना चल रहा है। कुछ इसी तरह तीस्ता महानंदा. . .

सिलीगुड़ी। पोराझार के कावाखाली इलाके में एक टाउनशिप बनाया जा रहा है। दूसरी ओर उसके ठीक बगल में पिछले 12 महीने से टी ओन टाउनशिप में भूमि गंवा चुके भूमिहीनों का धरना चल रहा है। कुछ इसी तरह तीस्ता महानंदा परियोजना में अपनी जमीन से हाथ धो बैठे  लोगों धरना दे रहे हैं।
एक साल तक लगातार धरने के बाद बुधवार को जमींदारों ने अखिल भारतीय कृषक मजदूर समिति के सहयोग से एक सम्मेलन का आयोजन किया। इससे पहले आज सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से इन लोगों ने विशाल रैली निकाली। रैली शहर के विभिन्न मार्गों की परिक्रमा करते हुए मित्र सम्मिलानी पहुंची। बाद में मित्र सम्मिलानी हॉल में सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में आने वाले दिनों में भूमिहीन लोगों के आंदोलन की दिशा पर विस्तार से चर्चा होगी। इस सम्मेलन में प्रभावितों के साथ एआईकेएमएस के सदस्य व माकपा नेता अभिजीत मजूमदार मौजूद थे।