Home » कुछ हटकर » सिलीगुड़ी में मौसम सुहाना, लोगों में साफ दिख रही है ख़ुशी

सिलीगुड़ी में मौसम सुहाना, लोगों में साफ दिख रही है ख़ुशी

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी समेत आस पास के इलाकों में सुबह से ही आसमान काले बादलों से ढका रहा। यही तस्वीर पहाड़ी शहर दार्जिलिंग के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी देखी गयी है। मैदानी इलाकों में शनिवार की दोपहर हुई बारिश. . .

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी समेत आस पास के इलाकों में सुबह से ही आसमान काले बादलों से ढका रहा। यही तस्वीर पहाड़ी शहर दार्जिलिंग के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी देखी गयी है। मैदानी इलाकों में शनिवार की दोपहर हुई बारिश के बाद तापमान में काफी गिरावट आई है, भीषण गर्मी के बाद ऐसा सुहाना माहौल पाकर शहरवासी काफी खुश दिख रहे है।
रविवार तड़के से शहर में आसमान में बादल छाए रहने से पूरा इलाका लगभग संध्याकालीन वेला जैसा प्रतीत हो रहा था। दूसरी ओर, दार्जिलिंग, कार्शियांग, कलिम्पोंग और मिरीक में भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। पहाड़ी शहर दार्जिलिंग में बादल छाए रहने के कारण पर्यटकों से लेकर स्थानीय लोगों तक हर कोई सर्दी का भरपूर लुत्फ उठा रहे है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम