Home » क्राइम » सिलीगुड़ी में सोना दुकान में हुई दिनदहाड़े चोरी, खरीददार के वेश में दुकान में घुसी दो महिला, सोने के गहने लेकर हुई फरार 

सिलीगुड़ी में सोना दुकान में हुई दिनदहाड़े चोरी, खरीददार के वेश में दुकान में घुसी दो महिला, सोने के गहने लेकर हुई फरार 

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी में दिनदहाड़े सोना दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। खरीददार के वेश आई महिलाओं ने बड़ी ही सफाई से दुकान में चोरी कर फरार हो गयी। सरे आम दोपहर को सोने की दुकान में चोरी. . .

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी में दिनदहाड़े सोना दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। खरीददार के वेश आई महिलाओं ने बड़ी ही सफाई से दुकान में चोरी कर फरार हो गयी। सरे आम दोपहर को सोने की दुकान में चोरी की घटना से सिलीगुड़ी बिधान मार्केट क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार बिधान मार्केट स्थित एक सोना दुकान में दो महिलाएं खरीददार के वेश में दुकान में घुसी। दुकान में घुसने के बाद दोनों महिलाएं सामान खरीदने के बहाने दुकान से सोने का कंगन लेकर फरार हो गयी। चोरी किये गए सोने के गहने  का वजन 22 ग्राम है, इसका अनुमानित बाजार मूल्य एक लाख 38 हजार रुपये है। बाद में इसकी सूचना सिलीगुड़ी थाने में दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम