सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी में ट्रैफिक जाम कम करने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने शहर में छठा महानंदा ब्रिज बनाने की योजना बनायीं है। राइट्स नामक एक संस्था ने सेवक रोड के नजदीक भानु नगर से हिलकार्ट रोड के नजदीक बाघाजतिन कॉलोनी के बीच छठा महानंदा ब्रिज तथा 3 लेन सड़क को लेकर एक सर्वे किया है। राइट्स द्वारा सर्वे रिपोर्ट तैयार करने के बाद छठे महानंदा ब्रिज सम्बंधित रिपोर्ट नगर निगम को सौंप दी गई है। प्राथमिक तौर पर सर्वे रिपोर्ट में बताया गया है कि यह 150 करोड़ की परियोजना होग। तथा करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क की होगी। सिलीगुड़ी निगम ने मुख्य रूप से सेवक रोड और हिलकार्ट रोड पर ट्रैफिक जाम कम करने के लिए इस नया पुल बनाने का फैसला किया गया है।
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक यह पुल तीन लेन का बनेगा, लेकिन दोनों तरफ एप्रोच रोड टू लेन होगी। जगह की कमी के चलते यह फैसला लिया गया है। इस ब्रिज से एक घंटे में करीब 650 वाहन गुजरेंगे। राइट्स की सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा के लिए रामकिंकर हॉल में एक चर्चा बैठक हुई, जिसमें सिंचाई विभाग, नगर निगम विभाग, पुलिस प्रशासन, सिलीगुड़ी महकमा शासक मौजूद रहे। योजना को प्रोजेक्टर के माध्यम से दर्शाया गया। सिलीगुड़ी नगर निगम प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राइट्स की ओर से प्राथमिक रिपोर्ट सौंपी गई है। जल्द ही प्रदूषण नियंत्रण विभाग, पीडब्ल्यूडी व अन्य विभागों के साथ एक बैठक कर फाइनल फील्ड सर्वे की जाएगी। फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भानु नगर- बाघाजतिन कॉलोनी के बीच छठा महानंदा ब्रिज बनाने की योजना है। साथ ही इसके कनेक्टिविटी के लिए थ्री लेन रोड बनाई जाएगी। कोशिश की जाएगी कि यह कम से कम बजट में हो। इस योजना के पूरी होने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी। गौतम देव के मुताबिक 22 दिसंबर को सभी विभागों का संयुक्त सर्वे होगा।
Comments are closed.