सिलीगुड़ी। पेड़ से लटके हुए तेंदुएं को देख इलाके में हड़कंप मच गयी। यह घटना सिलीगुड़ी में भारत-नेपाल सीमा पर स्थित नक्सलबाड़ी के कलुआजोत इलाके की है। रविवार को पेड़ के तने से लटके हुए तेंदुए को देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस प्रशासन और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर उपस्थित मजदूरों ने तेंदुएं को जंगल में भेजने का प्रयास किया, लेकिन तेंदुआ पेड़ से उतरकर दूसरे पेड़ पर चढ़ गया। इस घटना के बाद इलाके में भारी अशांति फैल गई।
इलाके में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एसएससी की बटालियन नंबर 41 पुलिस के साथ मौके पर पहुंची। यह खबर मिलते ही क्षेत्र के आम लोग तेंदुए को देखने के लिए जमा हो गए। मौके पर पहुंचे वनकर्मियों ने तेंदुएं को बैग में डालने का प्रयास किया। वनकर्मियों का कहना हैं कि “भीड़ को देखकर तेंदुआ डरा हुआ है और पेड़ से नीचे नहीं आ रहा हैं|” आखिरकार लंबे इंतजार के बाद वन विभाग के कर्मचारियों के अथक प्रयास से तेंदुआ पकड़ा गया। और सोये हुए अवस्था में तेंदुए को बैग में डाल कर गहरे जंगल में ले जाया गया।
Comments are closed.