सिलीगुड़ी: सीआईआई उत्तर बंगाल की ओर से आज सिक्किम और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्रियां भेजी गई।
सिलीगुड़ी एसएफ रोड पर जजोदिया भवन (पैरामाउंट अस्पताल के सामने) से लगभग 3 से 4 हजार राहत किट भेजा गया। एक कार जिसमें दूध, बिस्कुट, डेंटल किट, पानी पैकेट, ट्रिपल, नैपकिन आदि शामिल है। राहत सामग्रियों को भेजने के दौरान सीआईआई उत्तर बंगाल जोन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग उपस्थित थे। राज बसु, अभिषेक पाल, रवीन्द्र जैन और अन्य सीआईआई सदस्य भी उपस्थित थे।
Post Views: 1