Home » पश्चिम बंगाल » सीआईआई उत्तर बंगाल की ओर से सिक्किम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गयी राहत सामग्रियां

सीआईआई उत्तर बंगाल की ओर से सिक्किम आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गयी राहत सामग्रियां

सिलीगुड़ी: सीआईआई उत्तर बंगाल की ओर से आज सिक्किम और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्रियां भेजी गई। सिलीगुड़ी एसएफ रोड पर जजोदिया भवन (पैरामाउंट अस्पताल के सामने) से लगभग 3 से 4 हजार राहत. . .

सिलीगुड़ी: सीआईआई उत्तर बंगाल की ओर से आज सिक्किम और आसपास के क्षेत्रों में बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्रियां भेजी गई।
सिलीगुड़ी एसएफ रोड पर जजोदिया भवन (पैरामाउंट अस्पताल के सामने) से लगभग 3 से 4 हजार राहत किट भेजा गया। एक कार जिसमें दूध, बिस्कुट, डेंटल किट, पानी पैकेट, ट्रिपल, नैपकिन आदि शामिल है। राहत सामग्रियों को भेजने के दौरान सीआईआई उत्तर बंगाल जोन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेंद्र गर्ग उपस्थित थे। राज बसु, अभिषेक पाल, रवीन्द्र जैन और अन्य सीआईआई सदस्य भी उपस्थित थे।

Web Stories
 
घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान सुबह खाली पेट मेथी की चाय पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां