Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सीएम ममता ने की ‘लक्ष्मीर भंडार’ के विस्तारित संस्करण की शुरूआत , अब 1.55 करोड़ परिवार आएंगे दायरे में

- Sponsored -

- Sponsored -


कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को यहां एक विशाल व्यापारिक सम्मेलन में एक बटन क्लिक कर परिवारों की महिला प्रमुखों के लिए राज्य के मूलभूत आय सहयोग कार्यक्रम ‘लक्ष्मीर भंडार’ (लक्ष्मी का भंडार) के विस्तारित संस्करण की शुरूआत की जिससे अब और पांच लाख परिवार लाभान्वित होंगे।
यह योजना पिछले साल शुरू की गयी थी जिसके तहत राज्य सरकार अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवारों को प्रति माह 1000 रूपये तथा सामान्य श्रेणी के परिवारों को प्रति माह 500 रूपये देती है। इस योजना के विस्तार से उसके दयरे में 1.55 करोड़ परिवार आयेंगे।
बनर्जी ने बंगाल ग्लोबल बिजनस सम्मेलन में इस लोकप्रिय योजना का यह विस्तारित संस्करण शुरू किया। इस सम्मेलन में अडानी ग्रुप के प्रमुख गौतम अडानी, आईटीसी प्रमुख संजीव पुरी, टाटा स्टील के टीवी नरेंद्रन, आरपीजी ग्रुप के संजीव गोयनका, बंधन बैंक के चंद्रशेखर घोष, बजाज ऑटो के संजीवन बजाज, किर्लोस्कर ग्रुप के विक्रम किर्लोस्कर समेत जाने माने उद्योगपति एवं औद्योगिक घरानों के शीर्ष अधिकारी हिस्सा ले रहे है। राज्यपाल जगदीन धनखड़ ने यह कहते हुए इस सम्मेलन की शुरुआत की थी कि राज्य में विकास की विपुल संभावनाएं हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.