कोलकाता । सीएम ममता बनर्जी आज मंगलवार से तीन दिवसीय जिला सफर पर जा रही हैं। वे पश्चिम मिदनापुर तथा झाड़ग्राम जायेंगी। सीएम के आने को लेकर तैयारियां अंतिम चरण पर है। जानकारी के मुताबिक सीएम आज पश्चिम मिदनापुर जिला परिषद हाॅल में प्रशासनिक बैठक करेंगी। वहीं अगले दिन 18 मई को मिदनापुर कॉलेज मैदान में सभा करेंगी। उसी दिन झाड़ग्राम में सीएम एक संवाददाता सम्मेलन भी कर सकती हैं। 19 मई की दोपहर पंचायत सदस्यों तथा बूथ सभापति को लेकर एक सांगठनिक बैठक करेंगी। इसके बाद सीएम कोलकाता के लिए रवाना देंगी। सीएम किसान रत्न सम्मान से किसानों को सम्मानित करेंगी।
Comments are closed.