नई दिल्ली। सीटीईटी रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) आज केंद्रीय शिक्षा पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने पर अभ्यर्थी ctet.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे। सीबीएसई ने की सीटीईटी आंसर-की 1 फरवरी को जारी की थी जिस पर आपत्ति दर्ज करवाने के लिए 4 फरवरी तक का समय दिया गया था। आपत्ति दर्ज करवाने की समयसीमा खत्म हो चुकी है। सीटीईटी आंसर-की से पहले बोर्ड ने परीक्षा के क्वेश्चन पेपर और रिस्पॉन्स शीट भी जारी की थी।
रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे बताए गए 5 स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
सीटीईटी 2021 रिजल्ट : इन 5 स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1 – सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in. पर जाएं।
स्टेप 2 – यहां “CTET December 2021” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3 – एक नया पेज खुलेगा, इसमें मांगी गई जानकारी भरें।
स्टेप 4 – स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।
स्टेप 5- इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले लें.
पूरे भारत के स्कूलों में पढ़ाने के योग्य होंगे पास होने वाले अभ्यर्थी
बता दें कि सीटीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 16 दिसंबर से 30 जनवरी 2022 तक देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया गया था. परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पूरे भारत के स्कूलों में पढ़ाने के योग्य हो जाएंगे। पेपर 1 क्लियर करने वाले उम्मीदवार कक्षा 1 से 5 तक के लिए आवेदन कर सकेंगे. जबकि पेपर 2 पास करने वाले अभ्यर्थी कक्षा 6 से 9 तक के शिक्षण पदों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे।
कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट के लिए करना होगा इंतजार
खास बात यह है कि बोर्ड स्कोरकार्ड जारी करने के बाद कैटेगरी वाइज कट ऑफ लिस्ट जारी करेगा. वहीं रिजल्ट जारी होने के बाद इसमें किसी तरह का पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच नहीं होगी। सामान्य वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को अर्हता प्राप्त करने के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों को कम से कम 55 फीसदी अंक लाने होंग।
Comments are closed.