Home » पश्चिम बंगाल » सीटू ने 24 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान

सीटू ने 24 मार्च को किया भारत बंद का आह्वान

मालदा। सीपीएम श्रमिक संगठन सीटू ने 24 मार्च को विनाशकारी श्रम संहिता को रद्द करने सहित श्रमिकों के हित में कई मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। अन्य वामपंथी श्रमिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया. . .

मालदा। सीपीएम श्रमिक संगठन सीटू ने 24 मार्च को विनाशकारी श्रम संहिता को रद्द करने सहित श्रमिकों के हित में कई मांगों को लेकर भारत बंद का आह्वान किया है। अन्य वामपंथी श्रमिक संगठनों ने इस बंद का समर्थन किया है।
मालदा जिले के कालीताला क्षेत्र स्थित सीपीएम कार्यकर्ता संगठन सीटू के कार्यालय में बुधवार दोपहर प्रेस वार्ता की गई। प्रेस वार्ता के दौरान संस्था के जिला सचिव प्रणब दास सहित अन्य नेता उपस्थित थे। राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा विभिन्न सरकारी एजेंसियों का किये जा रहे निजीकरण के विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं के हित में कई मुद्दे उठाए गए। माकपा कार्यकर्ता संगठन ने लोगों से 24 मार्च को मजदूरों के हित में हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान किया। केंद्रीय श्रम संगठनों ने केंद्र सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया।