Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सीपीआईएम ने निष्पक्ष चुनाव की मांग में निकाली रैली : कहा- नामांकन प्रक्रिया से शुरू हो गई है बमों की जंग, पूछा चुनाव में क्या होगा ?

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी। बारूद के ढेर में तब्दील हो चुका है पूरा पश्चिम बंगाल, पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया से शुरू हो गई है बमों की जंग, कहीं विपक्ष को रोका जा रहा है तो कहीं नामांकन फाड़े जा रहे हैं, कहीं सत्ता पक्ष के गुंडे नामांकन करने जा रहे प्रत्याशियों पर हमला कर रहे हैं। सीपीआई (एम) ने गुरुवार की रात गांव के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित होने के विरोध में सड़कों पर उतरकर राज्य भर में अशांति को तत्काल समाप्त करने और स्वतंत्र और निष्पक्ष पंचायत चुनाव की मांग की।
जुलूस सुबोध सेन भवन डीबीसी रोड पार्टी जिला कार्यालय से शुरू होकर कदमतला, दिनबाजार, मर्चेंट रोड, प्रभात मोड़ होते हुए जिला पार्टी कार्यालय के सामने समाप्त हुआ। माकपा जलपाईगुड़ी जिला सचिव सलिल आचार्य ने रैली के अंत में यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीपीआई (एम) बिना रक्तपात के निष्पक्ष चुनाव की मांग के साथ-साथ लोकतांत्रिक तरीके से सत्ताधारी पार्टी के आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी। रैली में जिला सचिव परिषद सदस्य पीयूष मिश्रा, कौशिक भट्टाचार्य, जिला नेता विपुल सान्याल विप्लब झा सहित अन्य नेता मौजूद थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.