Home » पश्चिम बंगाल » सीपीएम के जिला परिषद अभियान के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी 

सीपीएम के जिला परिषद अभियान के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी 

जलपाईगुड़ी। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीएम की ओर से जिला परिषद कार्यालय के घेराव को नाकाम करने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर रखी है। बताते चले भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर सीपीएम ने आज जिला परिषद्. . .

जलपाईगुड़ी। भ्रष्टाचार के खिलाफ सीपीएम की ओर से  जिला परिषद कार्यालय के घेराव को नाकाम करने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर तैयारी कर रखी है। बताते चले भ्रष्टाचार समेत अन्य मुद्दों को लेकर  सीपीएम ने आज जिला परिषद् के कार्यालय का घेराव करने का ऐलान  किया है।
इधर पुलिस प्रशासन की ओर से सीपीएम द्वारा किये जाने वाले जिला परिषद अभियान को रोकने के लिए सुबह से तैयारियां दिख रही है। गौरतलब है सीपीएम ने शुक्रवार को जलपाईगुड़ी जिला परिषद अभियान का आह्वान किया है, अभियान का नेतृत्व मोहम्मद सलीम करेंगे। इधर आज सुबह से ही सीपीएम के अभियान को रोकने के लिए पुलिस की ओर से जगह जगह लोहे के बैरिकेड्स से रास्ता जाम कर दिया गया है। इसके साथ ही जगह जगह भारी संख्या में पुलिस तैनात की गयी है।

Web Stories
 
भूमिका चावला समेत इंडस्ट्री में नहीं चला इन स्टार्स का जादू स्ट्रेस चुटकियों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये टिप्स इन लोगों को नहीं खाना चाहिए अरहर की दाल भीगे हुए चने खाने से क्या होता है? ज्यादा अंडे खाने से शरीर को हो सकते हैं ये नुकसान