Home » पश्चिम बंगाल » सीमा पर गायों की तस्करी करते एक युवक पकड़ाया, एसएसबी ने जब्त की तीन गायें

सीमा पर गायों की तस्करी करते एक युवक पकड़ाया, एसएसबी ने जब्त की तीन गायें

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमे के नक्सलबाड़ी में एसएसबी ने सीमा पर गायों की तस्करी करते एक युवक को धर दबोचा। उसके पास से तीन गायें बरामद की गयी हैं । तस्कर का नाम पैकश कुजूर है. वह मांझा चाय बागान. . .

सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी महकमे के नक्सलबाड़ी में एसएसबी ने सीमा पर गायों की तस्करी करते एक युवक को धर दबोचा। उसके पास से तीन गायें बरामद की गयी हैं । तस्कर का नाम पैकश कुजूर है. वह मांझा चाय बागान क्षेत्र का रहने वाला है। नेपाल से भारत आए पैकाश को एसएसबी नंबर 8 बटालियन के जवानों ने गायों के साथ पकड़ा। बाद में एसएसबी ने उसे नक्सलबाड़ी पुलिस को सौंप दिया।