Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सीमेंट की बोरियों की आड़ में ट्रक में हो रही थी सागौन की लकड़ी की तस्करी, तीन गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -


जलपाईगुड़ी । सीमेंट की बोरियों की आड़ में करीब 40 लाख रुपए मूल्य की बर्मा सागौन की लकड़ी की तस्करी की जा रही थी। जलपाईगुड़ी जिले के बेलाकोबा इलाके में लकड़ी तस्करी की ख़ुफ़िया जानकारी मिलने पर बेलाकोबा रेंज के वन कर्मियों ने अभियान चलाकर बर्मा सागौन की लकड़ी जप्त कर ली । वन विभाग तस्करी की घटना की जाँच में जुट गयी है।
वन विभाग सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर राजगंज के करतोआ इलाके में वन विभाग के कर्मचारियों ने गोपनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर लगभग 40 लाख रुपये मूल्य की लकड़ी की जप्त की। ये लकड़ियां सीमेंट की बोरियों के नीचे तस्करी की जा रही थी।
बताया जा रहा है कि राजस्थान नंबर का 14 चक्के का एक ट्रक के ऊपर सीमेंट की बोरियां लदी थी। इसके नीचे बर्मा सागौन की लकड़ी का छिपा कर रखी गयी थी। इस घटना में चालक व खलासी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि इन लकड़ियों को असम के गुवाहाटी से बिहार तस्करी की जा रही थी। गिरफ्तार किए गए कोमल सिंह, कृपाल सिंह और संजय कुमार को मंगलवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.