Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सुखना लेक पर शुरू हुआ एयर शो, चिनूक के करतब देख रोमांचित हुए लोग, राष्ट्रपति मुर्मु व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मौजूद

- Sponsored -

- Sponsored -


चंडीगढ़ । आज भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के 90 साल पूरे हो गए हैं। इस बार चंडीगढ़ में वायु सेना का मुख्य कार्यक्रम परेड और एयर शो हो रहा है। सुखना लेक पर एयर शो शुरू हो गया है। मुख्यातिथि राष्ट्रपति मुर्मु भी जल्द ही कार्यक्रम में शिकरत करने के लिए पहुंच रही हैं। उनके अलावा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी हिस्सा लेंगे। पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल व मुख्यमंत्री भी एयर शो में पहुंच गए हैं।
पहली बार एयरफोर्स डे की परेड का आयोजन गाजियाबाद के हिंडन एयर फोर्स स्टेशन के बाद चंडीगढ़ में हो रहा है। इस मौके पर एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि अगले वर्ष से महिला अग्निवीरों को भी वायु सेना में शामिल करने की योजना है। इसके लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है।
एयर शो शुरू
सुखना लेक पर एयर शो शुरू हो गया है। एयर शो में 83 एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं। एयर शो में एएन -32,एमआइ -17, मिग -29, प्रचंड, मिग -35, आइएल -76, सुखोई-30, एडब्ल्यू एनसी, मिग -29, जगुआर, राफेल, चिनूक, तेजस, अपाचे और हार्वर्ड अपने करतब दिखा रहे हैं। देश में ही निर्मित लाइट काम्बैट हैलीकाप्टर प्रचंड भी इस शो में हिस्सा ले रहा है।
वायुसेना की नई काम्‍बैट वर्दी लांच, नई हथियार प्रणाली शाखा बनेगी
वायुसेना की तरफ से सुखना लेक पर सबसे बड़ा एयर शो किया जाएगा। एयर शाे के दौरान फाइटर प्‍लेन एक से बढ़कर एक करतब दिखाएंगे। एयरफोर्स चीफ ने कार्यक्रम के पहले भाग में वायुसेना की नई काम्‍बैट यूनिफार्म (New Combat Uniform) लांच की। इस अवसर पर वायुसेना चीफ एयर फील्‍ड मार्शल वीके चौधरी ने नई हथियार प्रणाली शाखा बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह शाखा एयरफोर्स में कई हथियार सिस्टम के लिए जिम्मेदार होगी और इससे लगभग 35 सौ करोड़ रुपये की बचत होगी।
सुखना लेक पर आयोजित एयर शो में राष्ट्रपति व तीनों सेनाओं की कमांडर इन चीफ द्रौपदी मुर्मु, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एयर मार्शल वीआर चौधरी, पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित व मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व मुख्यमंत्री मनोहर लाल और चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर मौजूद रहेंगी।
सैनिकों ने किया मार्चपास्ट
इससे पहले, सुबह नौ बजे एयर फोर्स स्टेशन थ्री बीआरडी में वायु सेना के सैनिकों ने परेड के दौरान मार्चपास्ट किया। इस दौरान वायु सेना की नई काम्बैट यूनिफार्म को भी लांच किया गया। परेड के दौरान एयर चीफ मार्शल वीके चौधरी चीफ गेस्ट थे। उन्होंने वायु सेना की युद्धक वर्दी को लांच किया है।
एयर चीफ मार्शल बाेले- लगातार हाईटेक हो रही है वायुसेना
इस मौके पर एयर चीफ मार्शल वीके चौधरी ने वायुसेना दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि समय की जरूरतों के हिसाब से वायु सेना लगातार खुद को हाई टेक कर रही है। हम हर स्तर सुधार कर रहे हैं। देश की रक्षा जरूरतों को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भरता और मेड इन इंडिया पर जोर दिया जा रहा है।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.