सिलीगुड़ी। नक्सलबाड़ी के ढाकनाजोत इलाके में सोमवार सुबह गजराज को सड़क पर टहलते देख लोग सकते में आ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कल रात में हाथी कलाबारी जंगल से निकलकर भोजन की तलाश में मोहल्ले में घुस आया। आज सुबह हाथी जंगल में लौट रहा था। इस बीच इलाके के लोग सड़क पर हाथी को गुजरते देख दहशत में आ गए।
बताया जाता है आज सुबह हाथी को रेलवे लाइन पार कर बटारिया नदी को पार करते देखा गया। दूसरी ओर विशालकाय हाथी को देखने और फोटो खिंचवाने के लिए काफी संख्या में लोगों की भीड़ इलाके में देखी गयी।
Post Views: 0