अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार को लगता है कि अगर केंद्र की विभिन्न योजनाओं को पश्चिम बंगाल में लागू किया गया तो उसकी उपलब्धियां भाजपा को चली जाएंगी। इसलिए नरेंद्र मोदी सरकार की किसी भी योजना को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दे रही है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने अलीपुरद्वार स्थित भाजपा कार्यालय में पत्रकार वार्ता में यह बात कही। इस दिन उन्होंने कहा कि केंद्र की तमाम योजनाओं से बंगाल की जनता वंचित है। उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में केवल भ्रष्टाचार है। यहां हर चीज में 40% कमीशन है, यह सरकार 40% कमीशन सरकार है।
कूचबिहार को लेकर सुशील मोदी ने कहा कि मैंने कूचबिहार के राजा पर गलत टिप्पणी नहीं की, कूचबिहार के राजा प्रजावत्सल राजा थे, उन्होंने इस क्षेत्र के लिए बहुत कुछ किया है।
Post Views: 0