Home » पश्चिम बंगाल » सुसाइड नोट लिख आसिफ ने कर ली आत्महत्या, राजगंज में फ़ैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस

सुसाइड नोट लिख आसिफ ने कर ली आत्महत्या, राजगंज में फ़ैली सनसनी जांच में जुटी पुलिस

राजगंज। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज में एक छात्र का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत धनेश्वरी गांव की है। मृतक का नाम आसिफ अख्तर (15) है।. . .

राजगंज। जलपाईगुड़ी जिले के राजगंज में एक छात्र का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत धनेश्वरी गांव की है। मृतक का नाम आसिफ अख्तर (15) है। वह एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा का छात्र था।
बताया गया है कि गुरुवार को स्कूल से लौटने के बाद से आसिफ उदास था।वह रात में खाना भी नहीं खाना चाहता था। इसके बाद आज घर से उसका फंदे से लटकता शव बरामद किया गया। एक सुसाइड नोट भी मिला है। परिवार का आरोप है कि कल स्कूल में कुछ हुआ था। जो सुसाइड नोट से समझ में आ रहा है।
अगर स्कूल में कुछ हुआ था तो स्कूल प्रशासन को परिवार को सूचित करना चाहिए था। इसी वजह से घटना को लेकर मृतक का परिवार छात्रा की अस्वाभाविक मौत की जांच की मांग कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।