Home » हेल्थ » सेना बटालियन की ओर से मनाया गया विश्व योग दिवस

सेना बटालियन की ओर से मनाया गया विश्व योग दिवस

कूचबिहार। भारतीय पुरातत्व विभाग और स्थानीय सेना बटालियन की ओर से कूचबिहार राजबाड़ी परिसर में विश्व योग दिवस मनाया गया। इस दिन विश्व योग दिवस के अवसर पर कूचबिहार के राजबाड़ी परिसर में योग किया गया। इस मौके पर सेना. . .

कूचबिहार। भारतीय पुरातत्व विभाग और स्थानीय सेना बटालियन की ओर से कूचबिहार राजबाड़ी परिसर में विश्व योग दिवस मनाया गया। इस दिन विश्व योग दिवस के अवसर पर कूचबिहार के राजबाड़ी परिसर में योग किया गया। इस मौके पर सेना बटालियन के अधिकारी से लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग के अधिकारी तक उपस्थित हुए। इस दिन उपस्थित लोगों को विभिन्न योग की जानकारी दी गई। साथ ही योग करने के लिए प्रेरित भी किया गया

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान