Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

“सेव ड्राइव सेव लाइफ” का संदेश पहुंचा रहे  नागरिक स्वयंसेवक सैफुल आलम

- Sponsored -

- Sponsored -


उत्तर दिनाजपुर। चोपड़ा के दासपारा पुलिस चौकी के नागरिक स्वयंसेवक सैफुल आलम ने लोगों तक “सेव ड्राइव सेव लाइफ” संदेश पहुंचाने में मानवीय योगदान दे रहे है। हालांकि सेफ ड्राइव सेव लाइफ प्रोजेक्ट की शुरुआत 2013 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रेरणा से राज्य में सड़क हादसों की बढ़ती संख्या को कम करने के लिए की गई थी, लेकिन आम आदमी अपनी लापरवाह रवैया से अपनों को लगातार खोता जा रहा है।
गौरतलब हैं कि सैफुल आलम ने भी इसी तरह की एक सड़क दुर्घटना में अपनी स्वयंसेवी पत्नी को खो दिया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की दरियादिली के कारण आलम को उनकी दिवंगत पत्नी की नौकरी मिली। तब से लोककथाओं में जीने वाले सैफुल अपनी पत्नी को खोने के बाद लोगों के बीच सुरक्षित जागरूकता का सामाजिक संदेश लेकर चल रहे हैं। इस दौरान कभी राहगीरों के बीच मास्क बांटते है, कभी बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल सवारों को चॉकलेट देते तो कभी गुलाब देकर हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने वालों को प्रोत्साहित करते है। लालबाजार के सैफुल लगातार आम लोगों को सामाजिक संदेश दे रहे हैं ताकि कोई अपनों को न खोए।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.