Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

सैमसन से लेकर ईशान किशन तक, पांच दावेदार जिन्हें वर्ल्ड कप टीम में नहीं मिली जगह, इन खिलाड़ियों की हुई वापसी; देखें पूरी लिस्ट

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान कर दिया है। टीम चुनने के लिए सोमवार (12 सितंबर) को चयन समिति की बैठक हुई। चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ियों से भरी हुए टीम का चयन का किया है। जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी हुई है। रोहित शर्मा टीम के कप्तान और केएल राहुल उपकप्तान होंगे।
ये है 15 सदस्यीय टीम :
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
15 सदस्यीय टीम के अलावा चार स्टैंडबाय खिलाड़ी भी चुने गए हैं। इनमें अनुभवी मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई का नाम शामिल है। टीम इंडिया के फैंस कई खिलाड़ियों के नहीं चुने जाने के कारण नाराज हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी दिखाई। आइए उन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं जो टीम में चुने जाने के दावेदार थे, लेकिन उनका चयन नहीं हुआ…
संजू सैमसन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजू सैमसन है। टीम चयन से पहले इस बात की चर्चा थी कि सैमसन को जगह जरूर मिलेगी। ऋषभ पंत का फॉर्म खराब है और चयन समिति सैमसन को मौका देगी। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। यहां तक कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया। सैमसन ने आयरलैंड के खिलाफ 42 गेंद पर 77 रन बनाए थे। उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 30 और 15 रन की पारी खेली थी। विंडीज दौरे के बाद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया। आईपीएल 2022 में उन्होंने 458 और आईपीएल 2021 में 484 रन बनाए थे।
ईशान किशन
आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले ईशान किशन को वर्ल्ड कप 2021 में चुना गया था। तब मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कहा था कि उन्हें अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि, किशन को पिछले वर्ल्ड कप में सिर्फ एक मैच में ही खेलने का मौका मिला था। उसके बाद ईशान ने आईपीएल 2022 में 418 रन बनाए थे। टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल के बीच में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीन अर्धशतक लगाए थे। आईपीएल के बाद उन्हें नियमित तौर पर मौके नहीं मिले और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।
मोहम्मद शमी
एशिया कप से बाहर होने के बाद सभी क्रिकेट एक्सपर्ट कह रहे थे कि मोहम्मद शमी को टीम में शामिल करना चाहिए। यहां तक कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि उन्हें एशिया कप की टीम में होना चाहिए था। शमी की वापसी टीम इंडिया में तो हुई है, लेकिन उन्हें वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुना गया है। शमी को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के लिए चुना गया है। वहीं, वर्ल्ड कप में वह स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर जाएंगे। अगर 15 सदस्यीय टीम में से कोई चोटिल होता है तो शमी को मौका मिलेगा।
दीपक चाहर
इस साल फरवरी में चोटिल होने वाले दीपक चाहर आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। उसके बाद उन्हें टीम इंडिया की कई सीरीज से बाहर रहना पड़ा। चाहर ने पिछले महीने जिम्बाब्वे में वापसी की। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से यह साबित कर दिया वह भले ही छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहे हैं, लेकिन स्विंग कराना नहीं भूले। उन्हें एशिया कप के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर चुना गया और आवेश खान के चोटिल होने पर अफगानिस्तान के खिलाफ एक मैच में खेलने का मौका मिला। फैंस को उम्मीद थी कि चाहर को 15 सदस्यीय टीम में रखा जाएगा, लेकिन उन्हें भी शमी की तरह स्टैंडबाय खिलाड़ी बनाया गया है।
रवि बिश्नोई
एशिया कप में एक मैच खेलने वाले रवि बिश्नोई को भी 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दबाव वाले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और चार ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था। उस मैच में वह भारत की ओर से सबसे कम रन देने वाले गेंदबाज थे। बिश्नोई ने 10 टी20 में कुल 16 विकेट लिए हैं। उनके ऊपर युजवेंद्र चहल को तरजीह दी गई है। बिश्नोई को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में टीम के साथ रखा जाएगा।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.